ज़िन्दगी
ज़िन्दगी


लोग अक्सर कहते हैं कि...
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है.
यक़ीनन ऐसा नहीं है...
जिंदगी तो हमें रोजाना मिलती है,
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है!!
इन्सान की परेशानियों की सिर्फ दो ही वजह है,
वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है
और वक्त से पहले चाहता है!
जब तक रास्ते समझ में आते है,
तब तक 'लौटने का वक़्त' हो जाता है!
यही असली जिंदगी का क्रम है...
और... इसमें नहीं कोई भ्रम है !