अनंत उजास
अनंत उजास

1 min

13
सूरज की किरणों में छुपा है प्रकाश,
जो जग में लाता है नव उमंग और उल्लास।
प्रभात का संदेशा हर रोज़ वही,
नई आशाओं का सूरज बन जाता है सही।
अंबर में चमकता, है दिव्यता का प्रतीक,
धरती के कण-कण को करता है विशिष्ट।
हर रोज़ एक नई दिशा दिखाता है,
अंधियारे को हौले-हौले मिटाता है।
तेरी गर्मी में तपन है सजीवता का संकेत,
सर्द हवाओं में भी तू लाता है प्रेम का गीत।
तेरे बिन यह जीवन अधूरा सा लगता,
तेरी रौशनी से ही तो यह संसार जगता।
हे सूरज, तुझमें है अनगिनत कहानी,
तू है जीवन, तू है रौशनी, तू है अनन्त प्रेम की निशानी।