प्यार की सीख राधा - कृष्ण
प्यार की सीख राधा - कृष्ण
आज कल के जमाने में
लोग मन से नहीं तन से प्यार करते है,
अगर किसी ने मना कर दिया तो
जानलेवा वार करते है।
कोई भगवान श्री. कृष्णा को देखे
नहीं सीखते
की उन्होंने राधा से कैसे प्रेम किया था
उनका प्रेम आज की
लोगों की तरह अशुद्ध नहीं,
बल्कि उनका प्रेम सबसे ज़्यादा
पारिशुद्ध है।
इसलिए पारीशुद्ध प्रेम में
घुल जाओ,
नाकी अशुद्ध प्रेम
में प्रेमिका को भूल जाओ।
राधा - कृष्ण जैसे रास रचाओ,
और तुम भी दुनिया को उनके जैसे
प्रेम का पाट पढ़ाओ।
