STORYMIRROR

Sweta Sardhara " શ્વેત "

Inspirational

4  

Sweta Sardhara " શ્વેત "

Inspirational

बेटी

बेटी

1 min
293


सब की पसंद नापसंद का खयाल रखती हूं

सब की सारी चीजो को संभाल रखती हूं

मेने रखे थे कहा ख्वाब मेरे में ही भूल जाती हूं

बेटी हूं मै, अकसर खुद को समझा लेती हूं


बहेना था नदियों मैं, उड़ना था आसमानों में

मुझे मचलना था, इन आजादी की हवाओ मैं

ये ज़मीं तो बेटों की है, उपकार से चल लेती हूं

बेटी हूं मैं, अक्सर खुद को समझा लेती हूं


फूल सा खिलना था, कुछ बनने का जज़्बा था

अपनी हक की बातों पे सबने बचपन से टोका था

आदत पड़ गई, अब तो हस के सब सेह लेती हूं

बेटी हूं मै, अक्सर खुद को समझा लेती हूं


बराबरी कहा मांगी, बस अपनी मर्ज़ी से चलना था

ईश्वर क्यू बनाया बेटी?, मुझे भी खुलके जीना था

हस कर मिलती सबसे, मैं अकेले मैं ही रो लेती हूं

बेटी हूं मै अकसर खुदको समझा लेती हूं


            




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational