STORYMIRROR

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

4  

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

हमारा प्यार

हमारा प्यार

1 min
245

शरारती नजरें, कुछ होंठ आपके मुसकाये थे

याद है वो पल, हम भी हल्का सा शरमाये थे


माना कि दोस्ती की शुरुआत आपने की थी

मगर प्यार का इकरार पहले हम ही लाये थे


ना पसंद मिलती है, ना उम्र, और ना ही नसीब

फिर भी शायद कुदरत ने ही ये दिल मिलाये थे


पता था की, कभी ये मुमकिन ही नहीं होगा 

फिर भी हमने आपके हजारों सपने सजाये थे


आप से तो क्या आपकी यादों से भी लगाव है

निभा रहे है आज भी जो वादे हमने किये थे


है मेरी वफा की एक मुस्कान आपके चेहरे पर

आज धड़कते है जज़्बात जो दिल में लिखवाये थे


आत्मा से "श्वेत" ये उच्च सम्मान निभा रही है

कभी ईश्वर स्थान पर आपने हमें जो बिठाये थे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance