थाम के हाथ
थाम के हाथ
थाम के हाथ बोले
प्यार से दुनियां जीत लो
बाकी सब मैं कर लूंगा।
तुम बस मेरे घर की
रखवाली कर लो
डिग्री पर रोटी सेकना
अपने मान को जलते
अंगार पर छोड़ना
पढ़ाई को लेकर
बचपन पर जो छाले पड़े
उन किताबों को
धूप में छोड़ देना।
बस तुम इतना ही करना
बाकी मैं सब कर लूंगा।
तुम्हें बहुत प्यार करे है
बस इसलिए...
क्या यही प्यार है

