STORYMIRROR

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

4  

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

विरह की चाहत

विरह की चाहत

1 min
350

हम अक्सर खुद को यही समझाया करते हैं

आप नही हैं हमारे दिल को बताया करते हैं


कभी आपकी नजरों ने चूमा था इस चहेरो को

ये सोच के हम आयना देख शरमाया करते हैं


कभी मिल जाओ राह पर कही शायद तो

आपकी पसंद से खुद को सजाया करते हैं


दिल जब भी याद करे, आंखे बेशुमार तरसे

हम आपकी तस्वीर को गले लगाया करते हैं


आपका पवित्र प्रेम आज भी हैं "श्वेत" सा

ना बदले, सब कई सारे रंग मिलाया करते हैं।


           



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance