हम यहाँ तुम वहाँ
हम यहाँ तुम वहाँ
हम यहाँ तुम वहाँ
कैसे मिल जाए हम
सोचे जाने कहाँ कहाँ ,
मेरे जैसा ना जाने कैसा यार है
क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है
एक आस है तेरी
एक प्यास मेरी
हम दोनों की बात है
आंखों मे रात है
दिल मे ज़ज्बात है
ना जाने कौनसी दूरी पर
मेरा हमसफर, मेरा यार है
क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है
जाऊं तो जाऊं कहाँ
इन्तजार तेरा हर जगह
एक झलक पाने को
मै फ़िर रहा जाने कहाँ कहाँ
वो दिन वो बातें
याद आती है वो राहें
तुम हो कहाँ
ये समझाती है
हाथों खत लिये रहते हैं
हम यहाँ तुम वहाँ
क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है।

