STORYMIRROR

GUDDU MUNERI "Sikandrabadi"

Others

4  

GUDDU MUNERI "Sikandrabadi"

Others

पागल

पागल

1 min
324


जब कभी किसी को प्यार हो जाए 

लोग उसे अक्सर प्यार में पागल बताते हैं


खुद डूबे रहते है किसी के इश्क में 

पागल होकर भी खुद को नही बताते हैं


ये गलियों में क्या आंख मिचौली सी है 

बात बार देखने जाता है उसे वो 


वो आती है खिड़की में बार बार 

बार बार ही देखकर चला जाता है वो 


देर रात तक बैठा रहेगा उसके घर के आगे 

मालूम नही पागल है अब क्या होगा आगे 


दो चार थप्पड़ और गालियां मिल ही जाती 

जब घरों के मालिक उसके पीछे पीछे भागे 


इतना तो होता है इन के साथ क्या करे 

जज्बात दिल से जुड़े कि आओ प्यार करें 


क्या खूब सितम जमाने के सह लेते है 

हो जाते है पागल , कहते है प्यार करें।


 


Rate this content
Log in