STORYMIRROR

Pratima Yadav

Romance

4  

Pratima Yadav

Romance

आपकी मुस्कान

आपकी मुस्कान

1 min
5

है एक ऐसी तमन्ना मन की, जो मन में हर पल उजागर होती रहती....

वो है आपकी मुस्कान बना रहे हल पल निकलते दिन और ढ़लते शाम के पहर....

है एक ऐसी बात मन की जिसे कहने से,

सुनने वाला का मन झूम उठे एक आपकी मुस्कान बन कर।

ये दोस्त बस हम वही बात कहे जो हो हीत में आपके।

ईश्वर से प्रार्थना में भी बस खैर तुम्हारी ही मांगू, बस हर पल बरकरार रहे आपकी ये मुस्कान।

हे कृष्ण! मेरे जीवन में जो मेरे दिल के सबसे करीब है रहे निर्मल मन बनके,

उसे उसके प्रीतम के प्रेम को अपार और स्नेह के बन्धन में अपने आशीर्वाद के साथ दया दृष्टि बनाये रखना हर पल ।

हे! प्रभु आपकी मुस्कान का कायल ये जग सारा, है कोई अपना सा निर्मल मन जिसकी मुस्कान 😊 मेरे लिए है प्यारा हर पल।

ना उदासी देख सकू उनकी , ना ही उनके कष्ट में दूर हो सकू।

हर सुख-दुख में साथ दे पाऊ ऐसे कायल मैं बन जाऊ।

बस अपनी कृपा बनाये रखना जीवन में उनके हर पल साथ मैं निभा पाऊ।

आपकी मुस्कान के कायल है हम हरदम बस अपनी मुस्कान कभी न जाने देना।

इस प्रीतम के प्रीत की मुस्कान बने आप हर पल बस ये याद कर लेना इस जीवन भर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance