आज़ादी
आज़ादी
आजादी के इस पर्व को आओ मिलकर मनाते हैं ।
सभी शहीदो को याद कर उनको नमन करते हैं ,
जिस माँ के वो वीर सपूत थे उनको शिश झुकाते है।
आजादी के इस पर्व को आओ मिलकर मनाते हैं ।
भारत माता की जय बोलो सब मिलकर गाते हैं .....
आजादी के इस पर्व को आओ मिलकर मनाते हैं।
सोनी हैं मिट्टी की खुश्बू खेतो मे जब फसल लहराते हैं ,
चिड़ियों की मधुर गीत जब कानो तक आते हैं ।
देश हैं मेरा सबसे निराला यहाँ कोयल भी गीत सुनाती है,
आज़ादी के इस पर्व को आओ मिलाकर गाते हैं।
हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, इसाई सभी मिलकर यहाँ रहते है,
भाई चारे की मिशाल देख पड़सी देश भी जलते है।
आजादी के इस पर्व को आओ मिलाकर मनाते है ,
सभी शहीदो को याद कर उनको नमन हम करते है।।।
