STORYMIRROR

Pratima Yadav

Others

4  

Pratima Yadav

Others

दोस्ती का रिश्ता

दोस्ती का रिश्ता

1 min
9

दिल की दोस्ती


दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है,

जिसमें दो दिल मिलते हैं एक साथ।

बिना किसी शर्त के, बिना किसी उम्मीद के,

दोस्ती का रिश्ता हमेशा सच्चा रहता है।


दोस्ती में कोई फर्क नहीं होता है,

कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है।

दोस्ती में सिर्फ प्यार और विश्वास होता है,

जो हमें एक दूसरे के साथ जोड़ता है।


दोस्ती की यादें हमेशा ताज़ा रहती हैं,

चाहे समय कितना भी गुजर जाए।

दोस्ती की बातें हमेशा दिल के करीब रहती हैं,

और दोस्ती की यादें हमेशा आँखों में बसी रहती हैं।


दोस्ती का यह रिश्ता हमेशा बनाए रखें 

और एक दूसरे के साथ खुशियाँ बांटते रहें।

दोस्ती जिंदगी का सबसे बड़ा वरदान है,

इसे हमेशा संजो कर रखें ....कभी दूर न हो अपने दोस्त से....

हर दिन थोड़ा समय निकाल कर बात जरूर करें।


दोस्त अपना सबसे प्यारा सारे रिश्तों से है ये गहरा....

दोस्ती का प्रेम कभी छलावा ना हुआ आजतक,

पर दोस्त का मन सच्चा और निर्मल हो अगर।

तब प्रेम की प्रीतम बनकर भी बरसे निर्मल मन पर पर घनघोर ।

है ये उजियारी फैली चहुं ओर, 

दोस्ती का रिश्ता अपना है अनमोल। 


  



Rate this content
Log in