STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

आओ साथी ! आओ यारों !

आओ साथी ! आओ यारों !

1 min
298


आओ साथी ! आओ यारों !

आओ अपने खुशी को 

आपस में बांटे

और दर्द को अपने 

इस ठंड की मौसम में 

गरम चाय समझ कर पी ले


जब तक दिल जवां है यार !

तू भी जवां है

उम्र सिर्फ एक अंक है यारों

इसके सिवाय और कुछ भी नहीं 


मेरे यारों ! उदास मत हो

मायूस मत हो तुम

बढ़ती उम्र और

जिम्मेदारी को

अपने ऊपर बोझ मत समझना तुम


मेरे यार ! ये सच है

कोशिश करके देख ले

आज भी देख सकते हो तुम 

मधुर मधुर रंगीन सपने

झुका सकते हो तुम

नीला आसमान को इस धरती पर


तो आओ यारों ! आओ 

दिल में नया जोश ,उमंग और

जजवात लिए

अपने परिवार और समाज केलिए 

आओ कुछ ऐसा 

अच्छा काम कर लें कि 

आगे आगे हम चले पीछे चले जमाना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational