आओ साथी ! आओ यारों !
आओ साथी ! आओ यारों !
आओ साथी ! आओ यारों !
आओ अपने खुशी को
आपस में बांटे
और दर्द को अपने
इस ठंड की मौसम में
गरम चाय समझ कर पी ले
जब तक दिल जवां है यार !
तू भी जवां है
उम्र सिर्फ एक अंक है यारों
इसके सिवाय और कुछ भी नहीं
मेरे यारों ! उदास मत हो
मायूस मत हो तुम
बढ़ती उम्र और
जिम्मेदारी को
अपने ऊपर बोझ मत समझना तुम
मेरे यार ! ये सच है
कोशिश करके देख ले
आज भी देख सकते हो तुम
मधुर मधुर रंगीन सपने
झुका सकते हो तुम
नीला आसमान को इस धरती पर
तो आओ यारों ! आओ
दिल में नया जोश ,उमंग और
जजवात लिए
अपने परिवार और समाज केलिए
आओ कुछ ऐसा
अच्छा काम कर लें कि
आगे आगे हम चले पीछे चले जमाना
