STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

भारत की नारी

भारत की नारी

1 min
15


मै भारत की नारी हूँ  

संस्कार से भरी हुई

माथे पर सिंदूर चमक रहा 

अधरों पर लाली दमक रही 


मेरे पति मेरे देव रूप 

नित उनकी पूजा करती हूँ  

सास ससुर मेरे पिता रूप 

उनकी चरण वंदना करती हूँ  


मेरे आभूषण मेरी शोभा 

नथ झुमका बाला झाला सब 

माथे की बेंदी लटक रही 

सिंदूर के साथ वो चमक रही ।।


बाजू बंद कमर करधानी 

हाशिया टेड़िया से गला भरा 

मंगल सूत्र सुहाग मेरा 

मै उसकी पूजा करती हूँ ।


जब पायल की छम छम होती है 

तब आँगन की शोभा बढ़ती है 

हार नौलखा गले पड़ा 

बिछुवा पाँव मेरे रहती है ।।


मै नही पहनती जींस पैंट 

साडी परिधान मेरी शोभा है 

जब घूँघट पति उठाते है 

तब लाज से आँखे झुकती है ।।


*******************************


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational