STORYMIRROR

Sunita Lohar

Comedy

3  

Sunita Lohar

Comedy

महोब्बत

महोब्बत

1 min
11

एक शख्स को मोहब्बत हो गयी, 

उसने अपनी प्रेमिका से पूछा वो मानता था जिसे प्रेमिका,

"मोहब्बत नहीं तो बोल दो

अब मैं रोज-रोज नहीं मर सकता"

प्रेमिका ने प्रेम से कहां

"मोहब्बत मुझसे पुछ के की थी

जो मुझसे जवाब मांगते हो और

किसने दिया तुम्हें ये हक

उपर से मेरी बाते भी मानते हो

तुम गलत दरवाजे पे आये हो

यहाँ प्रेमिका नहीं बिवी रहती है"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy