STORYMIRROR

Sunita Lohar

Drama Tragedy

4  

Sunita Lohar

Drama Tragedy

वफ़ा

वफ़ा

1 min
22

मेरी वफ़ा कि खुश्बू फूलो ने कुछ 

यु हवओको बता दी,

वो जहा जहा गयी वक्त को भी

जलन हुई,


अब यह आलम हे जिंदगी का,

हर दस्तक अब मेरी परिक्षा हुई

बहोत कोशिश की जमाने की नजरो से

बचने की हमने पर ,


मेरी वफ़ा पर सबकी नजर गयी

वकतने कुछ ऐसा भ्रमजाल बनाया की

कली खुद भवरे के इन्तजार मे बेठ्गयी


गुस्ताखी फूलोने की थी सजा कलियोने पायी है

जमाना सारा देख रहा है वफ़ा मेरी क्या रंग लायी है......!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama