STORYMIRROR

Sunita Lohar

Others

4  

Sunita Lohar

Others

वक्त!!

वक्त!!

1 min
9

जब वो हमारे पास रहते,

तब तू थम गया होता....!


काश हम तुझे अपना गुलाम बना लेते,

तो प्यार भी मेरे पास होता....!


हम भी जी भर लेते अपना,

जब वक्त भी अपना यार होता...!


क्या लिखे ईस वक्त को हम,

जो तेरे बिना जल्दी कट गया होता...!


आओगे जब तुम मेरे पास,

तो फिर ये थोडा थम गया होता...!


ये मेरा ईंतजार भी थक जाता,

तुम्हारे आने का वक्त हो गया होता....!


आ भी जाओ अब ये हीर हीर ना रहे,

ये वक्त भी अब रांझा हो गया होता....!


Rate this content
Log in