STORYMIRROR

Apoorva Verma

Abstract Drama Romance

4  

Apoorva Verma

Abstract Drama Romance

तुम मुझे मिली मैंने तुम्हें खोय

तुम मुझे मिली मैंने तुम्हें खोय

1 min
212

तुम मुझे मिले

खाली कमल में 

स्याही की तरह 

स्याही में स्तरंग से

रंग की तरह 


तुम मुझे मिले

डूबते सूरज को

नदी की तरह 

नदी में झलकती

आसमान की हर पंछी की तरह 


तुम मुझे मिले

कविता को सुरो की तरह 

सुर से सुर मिलती 

सुरमई ताल की तरह 


तुम मुझे मिले

हाथो में लकीरों की तरह

लकीरे मिलती जो 

आसमान में सितारों की तरह 


तुम मुझे मिले

शून्य को मूल्य की तरह 

मूल्य जिसके योग से

परिधि के परे संसार की तरह।


मैंने तुम्हे खोया 

नई वधु के गालों में लालिमा की तरह 

लालिमा जिसके प्रभाव से

शर्मा उठती वो सुनहरी धूप की तरह।


मैंने तुम्हे खोया 

अंक में रंक की तरह 

रंक जिसे अंक की 

मदिरा हो मद्यप की तरह।


मैंने तुम्हे खोया 

समुद्र में द्वारिका की तरह 

छल कपट की बेड़ियों में 

सत्य असत्य की तरह।


मैंने तुम्हे खोया 

इंसानों ने इंसानियत की तरह 

होते हुए भी न पहचान पाए

उस पाक एहसास की तरह।


मैंने तुम्हे खोया

बदल ने अपने अनोखे रूप की तरह 

वायु ने बिगड़ दिया ,

इतना कमजोर हमारे रिश्ते की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract