वर्चुअल वर्ल्ड
वर्चुअल वर्ल्ड
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
चुनाव भी सोशल मीडिया आई
सोशल मीडिया बन गई रण क्षेत्र
प्रचार या दुष्प्रचार हुआ आसान
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
करने में कुछ सौ के रिचार्ज
कुछ घंटे नेट की सुविधा
है यहां ज्यादा आबादी
तुलना बेरोजगार भी कम नहीं
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
बिना तथ्य जाने करते महासंग्राम
सोशल मीडिया पे बैठ युवा
सकारात्मकता के बजाय
बढ़ावा देते नकारात्मकता
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
कोई फिल्मी डायलॉग है
"जब तक सिनेमा है
लोग बनते रहेंगे"
फिल्मी डायलॉग के परिपेक्ष
जब तक सोशल मीडिया है
छल्ले जाते रहेंगे मासूम व नादान
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
मिले वर्चुअल मित्र ऑन
ऑफलाइन हुवे वास्तविक दोस्त
अब न रही समय
घर बैठे बाते कर सपरिवार
ना ही इतनी फुरसत
पड़ोसी के घर आयोजन
मदद की फुरसत
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
सिनेमा शर्म हया खत्म ही की
त्राहिमाम मचाए सोशल मिडिया
उसे देख शर्म भी शर्माए
फेसबुक इस्तग्राम ट्वीटर
बना स्टेटस सिंबल का मैदान
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
ना दिखता उम्र बड़े का फर्क
अनसोशल दिखे सारा जहान
मान सम्मान तो दूर
यही है स्तिथि के जिमेदार
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
वह था मेरा मित्र
ना आया बैलेंस करना
वर्चल वर्ल्ड रियल वर्ल्ड
सोशल मीडिया पे बने बड़े
पर रह न सके रियल यार
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
वो एक गाना गुनगुनाते
"भोकाल बनल है
तो बनइले रह"
गाने के गायक वही
कभी प्याज में गया
कभी महंगाई पे गया
सहयोग ने बनाया और बड़ा
अनुसरण करे युवा पीढ़ी
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
असुरक्षित सोशल मीडिया
बचे फर्जीरूप से
भोजपुरी की एक कहावत
"ईट रख के ऊंच ना बनल जाला"
यही स्थिति बना वर्तमान
प्रदर्शित करते खुद को ताकतवर
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
इमेज बना आर्टिफिशियल
सोशल मीडिया पे दिखाते
घर गल्ली मोहल्ले में
ना कोई पूछता ना देता भाव
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
अच्छे बंदे भी आते
पर नाम मात्र एक्टिविटी
सोशल मीडिया के मतलबी यार
वर्षो पुराने संबंध भी बिगाड़े
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
अनुभव इतना मिला मुझ को
अपना घर ही स्वर्ग
बुरे समय आते नजर
परिवार रिश्तेदार करीबी मित्र
ना दे ज्यादा ध्यान सोशल मीडिया पे
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
खुद को ज्यादा अपनो को
घर बैठ बुजुर्ग संग
जानें दुनिया के रंग
21वी सदी वर्चुअल वर्ल्ड
कल्पना मात्र इतनी ।।
