STORYMIRROR

नमस्कार भारत नमस्ते@ संजीव कुमार मुर्मू

Comedy

4  

नमस्कार भारत नमस्ते@ संजीव कुमार मुर्मू

Comedy

खुली जेल है..............शादी

खुली जेल है..............शादी

2 mins
384

 

शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी एक ऐसी साझेदारी 

पूंजी लगाता है.......पति

और लाभ पाती है..पत्नी


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी एक...ऐसी तस्वीर 

झील..के किनारे से शुरू 

ज्वालामुखी के......लावा 

उगलते पहाड़ पर समाप्त 


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी हैं एक ऐसी जोड़ी  

जिसमें प्रेम..........होना 

अत्यंत.........आवश्यक 

चूंकि प्रेम होता है..अंधा

इसलिए यह...कहलाती

हैं............"अंधी जोड़ी"


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी एक हैं....ऐसा आयोजन 

जिसमें पत्नी द्वारा.....पति को 

हैं आजीवन लूटने का प्रावधान 


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी एक हैं ऐसी किताब 

जिसका पहला भाग पद्य 

तथा शेष होते हैं...गद्य में 


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी हैं एक ऐसा मिलन 

जो अच्छे मित्रों की..तरह 

शुरू किया जाता ......हैं

रहने के इरादे से.....और 

दिन ब दिन बदलते जाते 

हैं.................... इरादे


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


जीवन का एक ऐसा मोड़ हैं शादी 

जिसमें लड़की की सभी...चिंताएं 

हो जाती हैं .................समाप्त 

और शुरू होती हैं.......लड़के की 


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी एक ऐसा हैं......प्रमाण 

जिसके बाद ही आदमी...को 

कुंवारे होने का..........महत्व 

पता चलता है...........अपने


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी ही हैं.........वह संस्कार 

जिसे करने के..............बाद 

ज्ञान होता है........आदमी को 

कि नर्क अगर कहीं है.......तो 

धरती पर................. ही है।


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


शादी एक ऐसी हैं.....व्यवस्था 

जिसमें लड़का...........अपनी 

खोता है...........बैचेलर डिग्री  

लेकिन लड़की को.. मिलती है

मास्टर डिग्री.....................


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


कुछ लोग जरूरी मानते हैं शादी 

और कुछ लोग इसे.....बेवकूफी

पर हमारे "ज्ञानचंद जी"....कहते 

कि शादी एक हैं...ऐसी बेवकूफी 

जिसे करना हैं..............जरूरी 


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


एक शादीशुदा आदमी के अनुसार 

शादी की...................परिभाषा- 

शादी न तो स्वर्ग है और न ही नरक

यह तो बस हैं............एक यातना 


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


एक शादीशुदा मर्द ने.......बाटें

अपने अनुभव के आधार....पर 

शादी को इस.................तरह 

किया...................परिभाषित  

'शादी कपड़ों को मुफ्त में धोने का 

एक बेहद खर्चीला है...... तरीका '


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............


अंत में शादी सिर्फ.......एक 

शब्द नहीं हैं........एक वाक्य 

खुली जेल है..............शादी


शादी कुंवारों के 'ऐलपेनलीबे' 

जी ललचाए रहा न जाए... 

और शादीशुदा के 'क्लोरोमिंट', 

दोबारा मत पूछना..............



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy