लॉक डाउन व्यंजन दोहे [ भाग- 1]
लॉक डाउन व्यंजन दोहे [ भाग- 1]


1. क्या तुम रोटी नहीं पाती हो सेंक,
इसलिए ठूंस ठूंस कर खाती हो केक।
2. जब घर मे छिड़ जाती है हमेशा लड़ाई
तो तुम हमेशा क्यों बनाती हो बिरयानी।
3. क्यों मचाती रहती हो हमेशा हल्ला-गुल्ला,
ताकि तुम शांति से ठूंस सको रसगुल्ला।
4. लॉक डाउन मे घर बैठे रहने की मजबूरी,
तो तुम क्यों नहीं बनाती हो चटपटी भेलपूरी।
5. कहीं तुम बैठे बैठे न हो जाओ मोटी ,
इसलिए लॉक डाउन मे खाओ नमक रोटी।
6. हमेशा हाथों को साफ करे पानी और साबुन से,
तब जा कर पेट भरे गुलाब जामुन से।
7. गरीबो बेसहारों की करो हमेशा सहायता,
तब जा के मजा आएगा खाने मे रायता।
8. अपने आस पास नहीं होने दो जल जमाव,
क्या वाकई इतना मुश्किल है बनाना पुलाव।
9. हिन्दू मुस्लिम की खाई को देना है पाट,
अरे कभी खा के तो देखो मजेदार पापड़ी चाट।
10. लॉक डाउन मे डाक्टरों और पुलिसों का है जलवा,
खुद से बनाओ और खाओ टेस्टी हलवा।
11. पूरी दुनिया मिलके ले रही कोरोना से लोहा,
घर मे सुरक्षित रह बनाए और खाये पोहा।
12. घर से बाहर निकल मत दो खुद को धोखा,
घर पर बनाओ और सबको खिलाओ लिट्टी चोखा।
13. मत दो किसी भी गरीब को झिड़की,
मस्त रहो खुद मे खा के खिचड़ी।
14. बाहर निकलोगे तो खाओगे पुलिस का डंडा,
तो बेहतर है घर मे रह कर खाएं अंडा।
15. अभी घर मे रह कर करो पूजा पाठ अखंड,
फिर सब आपस मे मिल कर खाओ श्रीखंड।
16. जापान मे होते है बड़े-
बड़े सूमों ,
क्या तुम्हें इतना पसंद है वेज मोमो।
17. यूही घर मे बैठे जो मारते रहते हो गप्पें,
जा के खुद से क्यों नहीं बनाते हेल्दी गोलगप्पें।
18. हरियाणा मे ठाठ से जीते है जाट,
क्या कभी खाया है तुमने टिक्की चाट।
19. कुछ तो समझो लॉक डाउन की मजबूरी,
बड़ा ही आसान है घर मे बनाना झालमूढ़ी।
20. दिल मे नाचने लगा गोल गोल लट्टू,
जब पिया मैंने दो गिलास सत्तू।
21. घर बैठो तो कोरोना पास ना आए,
रोज जरूर पियो बनाके नींबू वाली चाय।
22. अंडे के पीले भाग को कहते है ज़र्दी,
बस दो मिनट मे झटपट बन जाय मैगी।
23. सोश्ल डिस्टेन्शिंग मे नहीं है कोई लफड़ा,
कभी तो खा के देखो जलेबी और फाफाड़ा।
24. खुद की कोई भी बीमारी को मत रखो हिडेन,
रहो बिंदास हमेशा खा के मटन चिक़ेन।
25. अपने स्वास्थ्य को हमेशा रखना है सहेज,
तो अभी कुछ दिन रखो आइसक्रीम से परहेज।
26. सर्दी, खाँसी और बुखार पे करे विचार,
खाने मे कभी कभी लिया करे अचार।
27. बाहर निकलोगे तो पड़ेंगे पुलिस के झापड़
घर मे रह खाओ खिचड़ी के साथ पापड़।
28. अब रखे हमेशा दूसरों से 6 फीट की दूरी,
लॉक डाउन मे खाये सब्जी के साथ पूड़ी।
29. एक दिन मे कम से कम पिये 5 गिलास नीर,
क्यों न आज बनायी जाए दूध वाली स्वादिष्ट खीर।
30. कोरोना से बचने का नहीं है कोई रास्ता,
तो घर मे रहो और नाश्ते मे खाओ पास्ता।