STORYMIRROR

KARAN KOVIND

Abstract

4  

KARAN KOVIND

Abstract

नदी

नदी

2 mins
300

रंगहीन गंधहीन है

बहती रजत धार

एक पंथ में जल रोदन

एक पंथ चिर उन्मन

धोती तल कि मृदु गाल


बह रही नदी जो मेरे पास थी 

और उसके पास थे हरे हरे घासों का ठांव

वह स्तब्ध सी बह रही मै शांत सा सुन रहा

कल कल छल छल छलल छलल


नदी में बिजली सी दौड़ रही 

फुदकती गिलहरी

धूप भी पड़ती थी आधे में आधे में छांव

पेड़ था जिसकी जुबान उसके लताये थी


बीच लहराती तरंग जो भाग कर किनारे आते

बीच ठहरे फेन जो बुलबुले बन जाते

बीच में ही शंखों का प्रदेश जहां बसे हैं

हजार टीलों का गांव गांवों में धुये की जगह 

उठती है केवल रंगहीन गरल


उन गांवों की बस्ती में दीवारों में चुनायी जाती है

देश सबसे बड़ी लोक तंत्र की दुर्लभ ग्रंथिया

उनकी रास्तो में ठहरी है चट्टाने तरल

जहां फिसलती ही छोटे वर्ग की स्त्री या


और उनकी चमडियो से बनायी जाती है

कामुकता कि तरल प्यास जिसे 

न जाने क्यों हर कोई पीना चाहता है।

मुझे आश्चर्य है की वही स्त्री या हमारे 


तन को ढकती है।हम 

एक कठोर और बदहवास हालत उठाते है

जो बाद में ऐसी दल दल में फासता है जिसकी जडे

कठोर है और बालू की न होकर बेड़ियों से बनी होती है

एक स्वर्ग के किनारे बहती नदी तो दूसरो 


दुष्कर्मो की कोठरी 

महज फसला केवल एक सोच का है।

जिसकी क़िमत मुझे पता नहीं 

लगभग अच्छी बुरी सोच है।


उस नदी में बहुत सी संवेदनाये दफ्न है

इष्र्या कि प्रेम की ईडा कि स्नेह कि 

जिसको संवेदित करता है उसमें बहती नदी का मंझी

जीवन कि नाव चलाता डगमगाता गिरता तैरता


कभी कभी जल कि सतह पर दौडता

और तल पर फिसलता क्षितिज पर उड़ता

मन में कुढ़ता तन से फूलता 

ज्यो ही नदी के पास जाता है सब कुछ भूलता


पाता है शांत सा तरल चुप का संदेश

बहता जल अपनी आवाज से उसे आवाज देता

वो बोलने लगता बेतार की झंकार उठती है


बिना मन के चैन बिन ह्रदय के मौन

रात में एक नदी देती है रौशनी उसकी चमक

इंसानों को सूरज बनाता है।

और उससे दूर खड़े चांद को 


पहरूह बनाता है

उसके तारों को चार-चांद लगाने के लिए 

अपनी रोशनी बांटता है ताकि 

पृथ्वी पर संसार को पता चले की प्रकृति भी 


आदेश देती अपनी आप बनी घट्यो को जो 

आप प्रदत्त है और प्रकृति कहीं जाती है 

वो जुड़ी है एक दूसरे से 

पेड़ों में तन बसता है नदियों मे मन


पेड़ों कि शिराये है तने 

नदियों कि धराये है तने

पेड़ पक्षियों का घर है

और नदी बहता जल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract