पर्यावरण बचाओ
पर्यावरण बचाओ
आज हम जिस कगार पर खड़े हैं
जहाँ हम अपनो को खोते जा रहे हैं
और उनके लिए कुछ न कर पाने की
बेबसी का बोझ अपने कंधों पर ढो रहे हैं
इसके जिम्मेदार हम स्वयं हैं
हमने अपने स्वार्थ के लिये
कई पेड़ काटे है
कई फैक्टरियाँ लगवाईं हैं
गाड़ी में सफर किया
बिना गाड़ी के एक डग भी नहीं चलते
प्रदूषण इतना बढाया
सिर्फ अपनी परवाह की
कभी पर्यावरण का ख्याल नहीं रखा
धर्म ये कभी नहीम भूलना चाहिए
कि हम प्रकृति को जो देंगे
प्रकृति वही हमें देगी
अभी भी वक्क्त है
पर्यावरण का ख्याल रखे।