दोस्त
दोस्त
जब दोस्त होते हैं
जिंदगी में तो
जिंदगी खूबसूरत होती है
हर खुशी साथ
और पास होती है
कभी इन आँखों मे नमी नहीं होती है
मूड कैसा भी हो
हर तरह के मूड को ठीक करते हैं
जिंदगी में सिर्फ खुशी ही खुशी होती है
इन आँखों मे नमी कभी नही हो सकती है इनके रहते।