मतलब
मतलब


कलयुव की परिभाषा ही
इस तरह गड़ी गई है की
हर किसी को अपने स्वार्थ
के पूरे होने की आशा
किसी को हम दोष दे
नही सकते
सबकी अपनी जिंदगी
अपनी सोच है
सब अपने हिसाब से
चलेंगे
कोई आपके हिसाब से
कभी नही चलेगा
इसलिये अपने बारे में सोचें
खुद रहे
नही तो मतलबी लोग
आपकी जिंदगी को
बोझ बंनाने में कोई कसर
नही छोड़ेंगे।