मेरे भोले बाबा
मेरे भोले बाबा

1 min

222
मेरे शम्भू
मेरे भोले बाबा
मेरे भोले नाथ
मैं तेरा दास
कोई ना मेरा
सहारा हूँ मैं
जग से हारा
तब मैंने तूझे
पुकारा तू आया
और बना मेरा सहारा
मेरे हर आसरे को
निभाया है बाबा
मेरे शम्भू
मेरे भोले बाबा
मेरे भोले नाथ।