बुढ़ापे का सहारा
बुढ़ापे का सहारा
बूढ़े माँ बाप के पास
उनके बच्चो के अलावा
कोई सहारा नही होता है
उन्हें सबसे ज़्यादा चोट
उस वक्त लगती है
जब उन्हें ये पता चला के
की जिनके लिये
उन्होंने अपनी तमाम
जिंदगी न्यौछावर कर दी
वो उन बच्चो के लिए कोई मायने नही रखते
बूढ़े माँ बाप थोड़ा सा प्यार
परवाह सम्मान चाहते है
औऱ कुछ नही
कृपया कर अपने माँ बाप का सहारा बने
उन्हें बोझ न समझे।