कुछ नए करने की अभिलाषा
कुछ नए करने की अभिलाषा
ज़िन्दगी के नए रास्तो को ढूंढते है,
चलो आज कुछ नया करते है..
.
इन रास्तो पर एक बार देख कर चलते है,
मंज़िलो को थोड़ा भुलाकर देखते है,
बारिश की बूंदों को एक बार चखकर देखते है,
चलो आज कुछ नया करते है..
.
दरिया की गहराई को थोड़ा पास से देखते है,
पहाड़ो की उचाई को छु कर देखते है,
हवा के झोको को अपना बनाते है,
चलो आज कुछ नया करते है..
.
आँखों की यह चाल को सहेज कर रखते है,
आस-पास के इन नज़ारो को एक बार ध्यान से सुनते है,
कब कौन मसीहा ज़िन्दगी का पैगाम दे जाए,
चलो आज कुछ नया करते है..
.
रातों के उन अंधेरो में रोशनी को पाने की कोशिश करते है,
उजाले में छिपी उस रात को अपने पीछे दौड़ाते है,
आसमान के चलो तारे गिनते है,
चलो आज कुछ नया करते है..
.
प्यार में उस तनाव को महसूस करते है,
नुक़्ताचीनीयों में अपनेपन को सराहते है,
लबों के छिपे राज़ो को जानते है,
चलो आज कुछ नया करते है..