STORYMIRROR

Kishan Negi

Drama Tragedy

4  

Kishan Negi

Drama Tragedy

इस गुनाह की क्या सजा है

इस गुनाह की क्या सजा है

1 min
259

तूने भी माना है कि 

तेरे सिवा मैंने किसीको नहीं चाहा 

हर शाम खिड़की पर खड़ी होकर 

टकटकी लगाए।


सिर्फ तेरी इक झलक पाने को 

बेचैन रहती हूँ 

तू ये भी जानता है कि 

अब तू ही मेरी पूजा, तू ही मेरा देवता 

हर आदत तेरी, हर सांस तेरी 

तेरी हर मुस्कान को 

पलकों में सजा कर रक्खा है मैंने 


मगर आज जब तेरा ख़त पढ़ा 

जैसे ख़्वाब सारे बिखर गए 

हसरतें रूठ कर दूर चली गई 

चाहतों में जो दुनिया बसाई थी 

पल में बिखर गयी पतझड़ की तरह 


माना कि मुझसे अधिक चाहने वाला 

मिल गया होगा तुझे, पर ये तो बता 

इसमें क्या खता थी मेरी 

किसीको चाहने की अगर ये सजा है 

तो मंज़ूर है मुझे ये सजा 


काट लूंगी बाक़ी ज़िन्दगी तुझ बिन 

मगर ख़त में शायद लिखना भूल गया कि 

जो गुनाह तूने किया है, उसकी क्या सजा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama