STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance Fantasy

4  

Kishan Negi

Romance Fantasy

काश यदि आज तुम

काश यदि आज तुम

1 min
41


काश यदि आज तुम मेरे साथ दरिया किनारे बैठ सको 

और मेरे साथ कुछ पल बैठकर 

अपने दिल की किताब के पन्नों को खोल सको 

तो मुझे लगता है कि आकाश में तैरते घुंघराले बादल 

मुझे धुंधले प्रतीत नहीं होंगे 

और इतने मनचले भी नहीं कि 

नदी की कल कल करती लहरें किनारों से कोई शिकायत करें


काश आज तुम यमुना के तीरे मेरे साथ बैठ सको 

और कदम की छांव में बैठकर 

पुराने दिनों की तरह मेरा हाथ अपने हाथ में पकड़ सको,

<

p>तो मुझे लगता है कि तुम्हारे हाथों का मखमली स्पर्श से 

मेरे अंदर का सोया हुआ प्यार जाग उठेगा 

और मैं तुम्हारे अधरों का चुंबन लेते हुए

तुम्हारे दिल की धड़कन बनकर तुम्हारी ठंडी सांसों में समा जाऊंगा 


काश यदि तुम आज मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सको,

और मुझे बताओ कि मेरे प्यार ने तुम्हें जीत लिया है,

तो मुझे लगता है कि तब मेरे सभी दुखद विचार दूर हो जायेंगे,

और मैं लहरों के क्रंदन का जवाब

मुस्कुरा कर दे सकता हूं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance