STORYMIRROR

Kishan Negi

Abstract Romance Fantasy

4  

Kishan Negi

Abstract Romance Fantasy

सुरमई आँखें

सुरमई आँखें

1 min
236

मुझे याद है आज भी

वह यादगार लम्हा, हुई थी जब तुझसे

मुलाकात जवानी के मोड़ पर

भुला नहीं पाया हूँ उन सुनहरे पलों को

इन सुरमई आंखों की गहराई में

यह जो शांत समंदर है ना

इसकी शांत लहरों में

मेरे चंचल मन को अपार शांति मिलती है

यह सिर्फ़ एक एहसास नहीं है

यह एहसास दुनिया के हर एहसास से परे है

एक ऐसा प्यार जो समय से परे है

जहाँ प्रेम का हर बंधन मुक्त हो जाता है

और फिर पूर्ण होने को रह जाती है सिर्फ़

तेरे मेरे प्यार की अधूरी कहानी

आज भी याद आती है

मुलाकात की वह गुलाबी शाम

मौसम भी जब डूब रहा था

तेरी झील-सी नीली आंखों में


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract