STORYMIRROR

Kishan Negi

Inspirational Children

4  

Kishan Negi

Inspirational Children

मेरी प्यारी मां

मेरी प्यारी मां

1 min
18

मेरी प्यारी मां 

बेशक में सात समुंदर पार हूं 

लेकिन तुम्हारी याद मुझे हर पल यहां भी सताती है 

मैं आज तक समझ नहीं पाया कि 

इतना प्यार तुम लाती कहां से हो

सच कहूं तो तुम्हारा प्यार आज भी 

मेरे लिए किसी रहस्य से कम नहीं है 

जरा बताओ तो सही 

आखिर यह सब तुम कैसे कर लेती हो 

जिंदगी में जब भी कोई समस्या आई 

तुरंत समाधान बनकर खड़ी हो जाती हो 

हर संकट में तुम मेरे करीब रही


तुम्हारे अनंत प्यार का ही परिणाम है कि 

मैं स्वयं को सदैव निडर, सुरक्षित और खुश पाता हूं 

तुम्हारे निस्वार्थ प्यार के कारण ही 

लगता है मैं कुछ भी कर सकता हूं


बहुत प्रयास किए हैं मैंने 

और आज भी कर रहा हूं 

मगर अब तलक कोई सुराग हाथ नहीं लगा

तुम्हारे इस अद्भुत और अदृश्य प्यार के रहस्य को 

मैं आज तक सुलझा नहीं पाया हूं

शायद सुलझा भी नहीं पाऊंगा 


जब जब मायूसियों के बादल मंडराए हैं मुझ पर

तुमने आशाओं के मेघ बरसाए मुझ पर 

आखिर बताओ तो सही 

तुम यह सब कैसे कर लेती हो 

तुमसे दूर रहकर आज जाना है मैंने 

मां के आंचल तले स्वर्ग का आनंद मिलता है

और हां हो सके तो इतना जरूर करना 

अपने प्यार के रहस्य को 

हमेशा रहस्य ही बनाए रखना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational