मेरी प्यारी मां
मेरी प्यारी मां
मेरी प्यारी मां
बेशक में सात समुंदर पार हूं
लेकिन तुम्हारी याद मुझे हर पल यहां भी सताती है
मैं आज तक समझ नहीं पाया कि
इतना प्यार तुम लाती कहां से हो
सच कहूं तो तुम्हारा प्यार आज भी
मेरे लिए किसी रहस्य से कम नहीं है
जरा बताओ तो सही
आखिर यह सब तुम कैसे कर लेती हो
जिंदगी में जब भी कोई समस्या आई
तुरंत समाधान बनकर खड़ी हो जाती हो
हर संकट में तुम मेरे करीब रही
तुम्हारे अनंत प्यार का ही परिणाम है कि
मैं स्वयं को सदैव निडर, सुरक्षित और खुश पाता हूं
तुम्हारे निस्वार्थ प्यार के कारण ही
लगता है मैं कुछ भी कर सकता हूं
बहुत प्रयास किए हैं मैंने
और आज भी कर रहा हूं
मगर अब तलक कोई सुराग हाथ नहीं लगा
तुम्हारे इस अद्भुत और अदृश्य प्यार के रहस्य को
मैं आज तक सुलझा नहीं पाया हूं
शायद सुलझा भी नहीं पाऊंगा
जब जब मायूसियों के बादल मंडराए हैं मुझ पर
तुमने आशाओं के मेघ बरसाए मुझ पर
आखिर बताओ तो सही
तुम यह सब कैसे कर लेती हो
तुमसे दूर रहकर आज जाना है मैंने
मां के आंचल तले स्वर्ग का आनंद मिलता है
और हां हो सके तो इतना जरूर करना
अपने प्यार के रहस्य को
हमेशा रहस्य ही बनाए रखना
