STORYMIRROR

R.j vanraj

Drama Tragedy Inspirational

4  

R.j vanraj

Drama Tragedy Inspirational

कहानी 2020 की

कहानी 2020 की

1 min
236

घर मैं बैठे थक चुका था

और मन कर रहा था बाहर जाने को

कोरोना ने मचाया था तांडव

मजबूर थे खुद को बचाने को


रोज़ घर पे देखते थे फ़िल्म

या फिर कोई वेब सीरीज

नहीं सोचा क्यूं दिल ने

हकीकत दिखाने को


सब अपलोड कर रहे थे खुद के

बनाये पिज़ा पास्ता या पराठे

पर वो मजदूर भूखा था

एक वक़्त का कहना खाने को


बड़े बड़े बिज़नेस ठप पड़े थे

तव कोई नही आया

इमरजंसी का मतलब समझाने को

अपने ही अपनो से दूर हों गये

कोई नहीं आया मौत पे आंसू बहाने को


पुलिस डॉक्टर और स्वछता कर्मी

बने देश के आंतरिक सैनिक

दिया श्रेष्ठ योगदान

देश की मिट्टी का कर्ज चुकाने को


अब वक़्त हुआ हैं खत्म

इन पाबन्दियों का धीरे धीरे

और मिली हैं आज़ादी खुद को और

अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने को।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama