प्रेम में मास्क
प्रेम में मास्क
है बहुत प्यार तुमसे प्रिय
पर इतना जा लो तुम,
तुम से बढ़ कर कुछ भी नहीं
इतना मान लो तुम।
हो जाए चाहे जितनी भी
दूरी तुम्हारी हमसे।
जन्म जन्म का साथ रहे
याद ये रखना अब से।
हम बने तुमसे, तुम बने हमसे,
एक दूजे के लिए।
एक दूजे का साथ रहे हमेशा
ये कदम उठाया है इसलिए।
है मास्क जरूरी, दूरी भी ज़रूरी,
ज़रूरी हमारा तुम्हारा प्यार।
ये बंधन यूँ ही बना रहे ऐसे,
कर लो तुम इकरार।
प्रेम में मास्क बाधा नहीं,
ये रक्षा सूत्र हमारा है।
सुरक्षित जीवन गाड़ी खींचेंगे,
ये एतबार कर लो तुम।
है बहुत प्यार तुमसे प्रिय
पर इतना जा लो तुम,
तुम से बढ़ कर कुछ भी नहीं
इतना मान लो तुम।