पल
पल
हर पल तुम्हारी याद है
बस तुम नहीं,
आँखों में गहरा इंतजार है
बस मुलाकात नहीं,
मेरी खामोशी में सवाल है
बस जवाब नहीं,
टकरा तो आज भी जाते है
बस अब पहली जैसी बात नहीं,
देखते आज भी है तुम्हे,
बस अब पहले जैसे जज़बात नहीं
बीते पलों में पाते हैं तुम्हें,
बस अब पहले जैसे हालात नहीं।