STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Comedy

3  

chandraprabha kumar

Comedy

अब तो बेटा मेरा है

अब तो बेटा मेरा है

1 min
114

   

अब बेटा बेटा ना कर मम्मी

अब तो बेटा मेरा है।

अब यह रहता मेरे पास में 

मेरा जीवन सहारा है। 


जब ये सोता छोटे पलंग पर 

तब वो बेटा तेरा था,

अब वो सोवे डबलबेड पर

अब वो बेटा मेरा है। 


जब ये लेता पॉकेटमनी

तब वो बेटा तेरा था ,

अब लाए भर भर पैकेज 

अब वो बेटा मेरा है। 


जब वो पकड़ता तेरा पल्लू

तब वो बेटा तेरा था,

अब तो पकड़े मेरी कमरिया 

अब वो बेटा मेरा है।


जब वो जाता पैराम्बुलेटर पर

तब वो बेटा तेरा था,

अब वो जाए डाईरेक्ट फ़्लाइट से

अब वो बेटा मेरा है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy