शिव सावन
शिव सावन
1 min
12
धीमी वर्षा की टप टप
पेड़ों की झुकती डालियाँ,
कबूतर की गुटर गूं
चिड़ियों का कलरव ,
हरियाली ही हरियाली
सुबह का शान्त मौसम।
धुँधला आसमान
बरसती बूँदें,
टप टप टप
संगीत बज रहा,
मौन वातावरण में
स्वर भर रहा ॥
पक्षियों का कूजन
वर्षा की टप टप,
अनवरत हो रही
कुछ कह रही,
शान्त हो बस
इसे निहार रही।
यह कलरव
यह टप टप,
सुबह की बेला
दिन की शुरुआत,
ध्यान की बेला
विश्राम दे रही॥
— चन्द्र प्रभा
