सफल जीवन
सफल जीवन
1 min
10
जीवन भरा है
कठिनाइयों से
चुनौतियों से,
समस्याएं भी हैं
पहाड़ सी विशाल,
पर हारना नहीं है।
आत्मविश्वास बनाये रखकर
मज़बूत इच्छा शक्ति के बल पर
सामना करें उनका,
तो आसानी से
होता है निराकरण भी
दृढ़ संकल्प से, निर्भीकता से ।
