प्यार से बुलाया करो
प्यार से बुलाया करो
(वर्क फ्रॉम होम कर)
प्यार से हमको बुलाया तुम करो ।
कभी-कभी तुम भी दूर जाया तो करो।
घर में बैठकर लड़ते रहते हो सारा दिन,
इस लैपटॉप को उठाकर दफ्तर जाया भी करो।
वर्क फ्रॉम होम करना कोरोना काल में तो मजबूरी था।
माना तब घर में बैठना ही जरूरी था।
अब बीता कोरोना काल, तुम भी घर से कभी निकल जाया तो करो।
घर को सुचारू रूप से चलाने के लिए तुम्हारा जाना भी जरूरी है।
बैठे-बैठे घर में मुझसे हर वक्त चाय बनवाया ना करो।
लड़ाइयां बाहर ही लड़ लेना तुम,
भले ही पिटकर आना या किसी को पीट कर घर आया तुम करो।
घर में आने पर तो केवल प्यार ही जताया तुम करो।
निपटाकर घर के काम मिलेंगे हम भी तुमको नए-नए कपड़े पहनकर मुस्कुराते हुए तुम्हारा स्वागत करने को तैयार।
दफ्तर से आकर हमें प्यार से बुलाया तुम करो।
पियेंगे हम तुम दोनों साथ बैठकर चाय, दफ्तर से आते ही चाय रोज बनाया तुम करो।
