STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Comedy Action Classics

4  

Madhu Vashishta

Comedy Action Classics

पारंपरिक मूल्य।

पारंपरिक मूल्य।

1 min
16

 नशे का प्रभाव सामंजस्य का अभाव। दूषित मनोभाव।
 बच्चों पर बुरा प्रभाव। सब होंगे मनोरोगी स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा प्रभाव।
पारिवारिक कलह का होगा बढ़ाव‌।
 खुशियों से दूरी
साथ रहने की मजबूरी। नितांत अकेलापन, अपनों से दूरी। नकारात्मक विचार। अपनों से भी दुर्व्यवहार।
बस यूं ही एक दूसरे पर करते रहेंगे वार। आर्थिक स्थिति भी हो जाए खराब।
आदतें खराब, अच्छी लगे शराब।
बिक जाएगा माल असबाब।
टूट जाएंगे ख्वाब।
 यदि फिर भी रहे जीवित तो देख लेना खुद ही नशे प्रभाव। पारंपरिक मूल्यों का करना संरक्षण,
 बच्चों को देना संस्कारों का ज्ञान ।
 बच्चों का सदा रखना ध्यान।
 रिश्तो की अहमियत सिखाकर परिवार और समाज का बढ़ाना मान।
 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy