सदा सुखी रहो।
सदा सुखी रहो।
यह मुस्कुराहट तुम्हारे चेहरे पर बनी रहे।
खुशियां तुम्हारे मन में दिन दूनी रात चौगुनी रहे।
इस घर का नूर थी तुम सदा से ही,
जिस घर में जाओ वहां सदा ही रोशनी रहे।
खिलखिलाहटें चहुं और बिखरी सी रहे।
कमी जीवन में कोई भी ना रहे।
यही दे सकते हैं दुआ तुमको,
तुझे जीवन में मिले इतना कि तू जीवन में सबकी प्यारी बनी रहे।
मुस्कान तेरे चेहरे पर खिली रहे।
नाजो की पली, मेरी प्यारी कली।
बगिया तेरी सदा महकती रहे।
खुशियों से सराबोर हो जीवन तेरा,
खुशियों की किरणें तेरे आंगन में सदा बिखरी रहें।
