कॉमन मैन
कॉमन मैन
हर बार हम आशा से देखते है, सुनते है
पर हर बार फिर निराश होते है
उस दिन बड़े दुखी, गुस्सा होते है
पर अगले ही दिन फिर चल पड़ते है
क्यों की हम "कॉमन मैन" है !
ना हम भ्रष्टाचारी ना घोटालेबाज है
ना चोरी करते, ना ही फोकट खाते है
फिर भी सब कुछ हम ही भरते है
क्यों की हम "कॉमन मैन" है !
साठ सत्तर वर्षों से कर सारे भरते है
सारे काम ईमानदारी से करते है
फिर भी पानी सड़क बिजली
अच्छी शिक्षा इलाज को तरसते है
क्यों की हम ...... है !
हर नियम का पालन करते, सीधी राह चलते है
बिना अनुमति कुछ भी नहीं करते
फिर भी पाबंदियाँ, कानून का डर हमें ही है
क्यों की हम ............ है !
देश विकास के लिए, भरपूर मेहनत करते है
रात दिन काम करते है, गिरते संभलते है
फिर भी घर की रोटी, एक छत को तरसते है
क्यों की हम ....... है !
पाई पाई जोड़ते रहते, कर्जे में डूब मरते
पग पग संघर्ष, जैसे तैसे जी ही लेते है
महंगाई, कालाबाजारी हम ही झेलते है
क्यों की हम ....... है !
नेता और अभिनेता ज्यादा अंतर नहीं है
दोनों उल्लु बनाते है, चुनाव हो, तो ही "कर" भरते है
हमें ही लुटकर जेबें अपनी भरते है
उपर से हमें ही ज्ञान सिखाते है
क्यों की हम ............ है !
पांच साल में एक ही बार, हम हीरो होते है
आगे पीछे सब घूमते, हमें याद करते है
सब हमारी ही बातें करते है
पर शपथ लेते ही भूल जाते है
क्यों की हम ........... है !
हम सब की, "मन कि बात" सुनते है
ध्यान दे के खुब प्रयास करते है
सारी जिम्मेदारी निभाते है
पर हम "जन की बात" ना वो सुनते है
और ना ही समझते है
क्यों की हम .......... है !
गलती से अगर सुन भी लिया, पढ़ा तो भी
दिल पे थोड़ा ही लेंगे बस वो इतना हीकहेंगे
ये तो यूं ही शिकायत करते रहते है
क्यों की ये तो ......... है !
फिर भी हम प्यार से रहते है
सबको प्यार सम्मान करते है
जैसे भी हो खुश रहते है
देखो हम मुसकुराते है
क्यों की हम " कॉमन मैन " है !
