अंत की शुरुआत
अंत की शुरुआत
आज तेरी जीत जो है !
ये तो अंत की शुरुआत है !
नैतिकता आधार था वो !
परिवार टूटने की शुरुआत है !
शुद्ध जल से पवित्र था जो !
गंदे मिलावट की शुरुआत है !
निर्मल सरोवर था कभी जो !
अब सड़ने की शुरुआत है !
खिला था कमल वही कभी !
अब मुरझाने की शुरुआत है !
चमचमाते वर्तमान के झूठे !
बुझते भविष्य की शुरुआत है !
जीत नहीं असलियत में !
ये तो अंत की शुरुआत है !
