STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Tragedy Action

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Tragedy Action

धूम्रपान ना करें

धूम्रपान ना करें

2 mins
301

धूम्रपान से आज एक शव घर आया है?


इस मुश्किल समय में पापा

डॉक्टर की बात सुनना जरूरी है?

अपने परिवार के लिए आपको

जिंदा रहना जरूरी है।

ये कितना धूम्रपान करते हो?

मरने से नहीं डरते हो।

सारे कमरे में धुआं भर गया?

सांस लेना भी दूभर हो गया

अपना मुन्ना भी कमरे पढ़ रहा?

लेकिन पापा आपको फर्क ना

पड़ रहा।


रोज कमरे में ये कश लगाते हो?

मना करने पे मम्मी को मारते हो?

ये धूम्रपान करके हम सब पे जुर्म

करते हो।

ये कैसी नादानी है ? ये कैसा

अत्याचार है?

दाने दाने को मर रहा आपका

परिवार है।

ये कैसे कश लगाते हो?

रोज अपने ही पैसे आप

उड़ाते हो?

घर का खर्च उठाने को

आप मम्मी से दूसरों

के घर बर्तन मंजवाते हो।

ये कैसा भीड़ छाया है ?

लगता कोई विपत्ति आया

है?


मेरे आँसू नहीं थम रहे ?

लगता माँ घर के सामने

पिता जी का शव आया है।

ये कश पे कश लग रहे।

धूम्रपान का अंजाम देखो

सामने कैसे आया है?

मुन्ना फफक के रो रहा?

कैसे शव से लिपट के

सो रहा?

धूम्रपान का अंजाम देख

दुनिया कैसे आहत हो रहा?

मम्मी धूम्रपान से क्या क्या

रोग होता है?

धूम्रपान करने से जीवन

दूभर कैसे होता है?


मम्मी रोते रोते अपना

हाल ए गम बताती है?

मेरे प्यारे बेटे धूम्रपान करने

से आँख की नमी कम हो

जाती है।

धूम्रपान करने से नजर धुंधली

और आँख में खुजली भी हो

जाती है।

धूम्रपान से मेरे बेटे कैंसर और

फेफड़े भी खराब हो जाते है।

और यही नहीं मेरे प्यारे मुन्ना

मेरे धूम्रपान से,

मोतियाबिंद थॉयराइड मधुमेह

भी हो जाता है।


आज मैं आप सभी के

सामने हाथ जोड़ कहती हूँ।

धूम्रपान ना करने की अपील

मैं सभी से करती हूँ।

धूम्रपान से करने से आज

मेरे पति ने अपनी जान गँवायी है।

धूम्रपान ने आज फिर से किसी

 एक घर का चिराग भी बुझाया है?


 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy