STORYMIRROR

Shravani Balasaheb Sul

Tragedy Inspirational

4  

Shravani Balasaheb Sul

Tragedy Inspirational

वक़्त के हिसाब से

वक़्त के हिसाब से

1 min
205

जिन लोगों को मैं खास चाहती नहीं हूँ

लेकिन चाहती हूँ की वह रहे मेरी जिंदगी में


ताकि देख सकूँ मैं

वक़्त के हिसाब से बदलते लहजे


परख सकूँ मैं

बनावटी बेदाग चरित्र की हजारों चोंटे 

वक़्त के हिसाब से बदलते मुखौटे 


सीख सकूँ मैं...

वक़्त के हिसाब से पलटते हैं ढंग

लोगों के बेतहाशा बदलते हैं रंग

सफर में यूँ ही छूटते टूटते हैं सारे संग


नाप सकूँ मैं...

कुछ खर्च हुए कुछ जाया हुए सारे पल

दिल के जख्मों के गहरे तल

वक़्त के हिसाब से अपनों की गिनती

टूटते बिखरते कुछ सपनों की गिनती


यह देखना..

देख के परखना

परखके सीखना

और सीखके नापना...


और फिर तय करना

लोगों से लोगों के तरीके के अनुसार 

मगर अपने तरीके से पेश आने का तरीका

दुनिया की इस बुराई में सलीके से 

अपनी अच्छाई को बचाने का सलीका।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy