STORYMIRROR

Dippriya Mishra

Tragedy

4  

Dippriya Mishra

Tragedy

ज़ख्म

ज़ख्म

1 min
240

ज़ख्म कई प्रकार के होते हैं

एक वो है जो जिस्म पर दिखाई देता है।

थोड़ी तकलीफ देता है पर

औषधियों के असर के उपरांत,

जल्दी ही भर जाता है।


कुछ जख्म़ रूह पर लगे होते हैं।

छोटे-छोटे ज़ख्मों के बीच 

एक बड़ा ज़ख्म

जबरन अपनी जगह बना लेता है

और यह जख्म किसी औषधि से

 ठीक नहीं होता।


पकता है ,खून और मवाद निकलता है।

थोड़ा आराम आता है , मगर यह क्षणिक 

घाव सूखता नहीं....

पुनः पकने की प्रक्रिया में शुरू हो जाती है

धीरे-धीरे रिसता है 

टीसता रहता है उम्र भर ये ज़ख्म !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy