STORYMIRROR

ritesh deo

Tragedy

5  

ritesh deo

Tragedy

एक नन्ही सी जान की पुकार

एक नन्ही सी जान की पुकार

2 mins
616



एक सवाल मेरा भी सुन लो

मैं धरती की पुकार हूँ

मैं जन्मी एक नन्ही सी जान

इंसानियत पर धिक्कार हूँ


बुझ गया सारा चिराग़

सारे अँधे हो गए है

हमारे जिंदगी से खेलना

सबके निजी धंधे हो गए है


दो सूरतों में ये कहानी

हर जगह दुहरायी जाती है

नौ माह रहती माँ की कोख में

फिर कूड़े की ढेर में लायी जाती है


रहते हो बेख़ौफ़ बेफिक्र

करते हो अपनी मनमानी

रखते हो पाव अंधेरी गलियों में

क्यों नहीं सोचते होगी बदनामी


करते है सारी हदों को पार

दो पल की प्यास बुझाते हैं

पलने लगता जब बिज़ अंधेरे में

इंसानियत को सब भूल जाते है


फेक देते फिर उस कली को

कैसे बेरहम इंसान है

नहीं देखते वो लड़का या लड़की

नहीं सोचते इक नन्ही सी जान है


एक चेहरा तो ये होता है

दूसरा चेहरा इससे भी बुरा है

करती हूँ मैं उसकी भी व्याख्या

उसके बिना कहानी अधूरी है


दोष किसे मैं दूँ इस दुनिया मे

एक पिता को या समाज को

घोंटते है गला वो भी बेटी का

बुझा देते है एक चिराग़ को


फिर वही दास्ताँ वही कहानी

फिर से यहाँ दुहरायी जाती है

जब फिर से एक नन्ही जान को

कूड़े की ढेर में लायी जाती है


छोड़कर चले जाते है सब

पलट कर नहीं देखते इस जान को

इंसानियत पहले ही दफ़्न कर दी तुमने

आज दफ़नाया खुद के ईमान को


देखकर मेरी इस व्यथा को

आसमान भी रोता है

फट जाता धरती का कलेजा

फिर विनाश का उद्गम

होता है


फिर कौंन सुनता हैं इस दुनिया मे

अनकही सी मेरी पुकार को

मुझे राह में फेंक दिया जाता है

जिसने देखा ही नहीं अभी संसार को


क्या गलती थी मेरी 

किस बात की मुझे ये सजा मिली

दुआ नही की मेरे हक़ में किसी ने 

बचपन में ही बद्दुआ मिली


दुनिया के इस बगीचे में

मनचाहा फूल ही खिलता है

जो अपनी किस्मत से लड़ कर आता

उसे गोद क्यों नही मिलता है


नहीं खेली बाबा की गोद मे

नहीं छुपी माँ के आँचल में

दूर कर दिया मुझको खुद से

फ़ैसला किया सबने एक पल में


बेरहमी से मुझे फेक देते

सोचते नहीं फिर क्या होगा

कोमल जिस्म होगा लहू लुहान

फिर कैसे मेरा दवा होगी


क्यों नहीं समझते मेरी मासूम आँसू को

क्यों खुद का ही साया दूर होता है

मेरी भी साँस चलती है माँ

चोट लगने पर,मुझे भी दर्द होता है


बहुत देर तक यहाँ रोते रोते

कभी ये साँसे भी रुक जाती है

जब नन्ही सी जान को कोई

कूड़े की ढेर में छोड़ चले जाते है


सबको तो तुम अपने पास रखते

क्यों मुझपर किसी की नज़र नहीं है

मैं भी तो बाकी बच्चो की तरह आयी

क्या इस दुनिया मे मेरा कोई घर नहीं है


मत करो हम पर अत्याचार

हमें भी इस दुनिया मे जीने दो

खुदा ने तो हमें हयात बख्शी है

तुम माँ का दूध हमें पीने दो


मत फेंकना मुझे राह में

एक मैला सा ही मुझे आँचल दे दो

मत खिलाना अपनी गोद मे

बस एक छोटा सा ही आँगन दे दो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy