STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Classics Inspirational

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Classics Inspirational

ब्रा

ब्रा

1 min
341


ब्रा को एक अपवाद ना बनाओ यार

तुम्हारी इस छोटी सोच से शर्मसार होती बिटियां हमार 

ब्रा एक तन ढकने का है वस्त्र है यार

 इसे बाहर सूखते देख ना करो गाली की बौछार

 ब्रा को लेकर बच्चियों पर उंगलिया ना उठाओ यार


यह तन को सुव्यवस्थित सुरक्षित रखता है यार

क्यूँ ब्रा को देख लार टपकाते हो यार

यह स्त्रियों का गहना है यार

बच्ची की ब्रा का स्टेप दिखे तो 

उपहास ना बनाओ यार

घर की इज़्ज़त ना मिटाओ यार


तुम्हारी तो नीच हरकत और सोच है यार

 ब्रा एक तन ढकने का वस्त्र है यार

अब तो सोच बदलने का समय है यार

अब स्त्री पुरुष सब बराबर है यार

यह नही है अश्लीलता फैलाने का हथिया


बनियान अंडरवियर क्यूं खुले मे सुखाते हो यार

ब्रा दिख जाए तो क्यूं आँख दिखाते हो यार

किसी पर अश्लील टिप्पणी ना करो यार

ब्रा तो औरत का वस्त्र है यार

ब्रा हवस नही फैलाता है यार


तुम्हारी नीच सोच से शिकार हुई बिटियां हमार

 दूध मुही बिटियां नही पहनती ब्रा ना यार

 ब्रा नही फैलाता गंदी सोच ना यार

तुम्हारी बहुत घटिया सोच है यार

क्यू नही मानते पुरुष ब्रा बस एक वस्त्र है यार


 देखो तो यह ब्रा पहनी है यार

 ब्रा को लेके ना करो स्त्री को शर्मसार

ब्रा तुम्हारी मां बहन भी पहनती है यार

गन्दे चश्मे से ना देखो यार

 ब्रा एक तन ढकने का है वस्त्र यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics