खुशियों की तलाश
खुशियों की तलाश
बहुत पुराने दोस्त हैं हम उनके
मगर वो दोस्ती किसी और से निभाते हैं
हर वक्त इंतजार करते है हम उनका
लेकिन वो किसी और राह से चले जाते हैं
कैसे कहे कितनी कद्र है उनकी दोस्ती की हमें
वो बात करने तो क्या शक्ल दिखाने भी नही आते है
तलाश में है हम उनकी खुशियों की
लेकिन वो तो हमे अपने गम भी नहीं बताते है
बहुत पुराने दोस्त है हम उनके
मगर वो दोस्ती किसी और से निभाते है,,,,।।
