खुशियों की ना हो तलाश
खुशियों की ना हो तलाश
1 min
225
ना गम की फिक्र कोई मुझे
ना ही खुशियों की है तलाश
जिंदगी है बहुत खूबसूरत सी
हर पल को जीना है मुझे बहुत खास
रह ना जाए कोई ख्वाहिश अधूरी मेरी
करना है उन्हे पूरा करने का प्रयास
जीने का इसीलिए बदला है अंदाज
देखना चाहूं हर पल को इतना खास
रहना चाहूं मै कर खुद को बेफिक्र आज
ना ही गम की फिक्र हो कोई
ना ही खुशियों की हो तलाश,,,,,।।
